December 24, 2024

विधायक देवेन्द्र यादव दोबारा हुये कोरोना संक्रमित,परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

रायपुर 4 अप्रैल : एक बड़ी खबर सामने आ रही है छत्तीसगढ़ के भिलाई से विधायक और मेयर देवेंद्र यादव समेत उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हो गया है। इनमें देवेंद्र के अलावा उनकी मां, बड़े भाई, भाभी देवेंद्र और दो बच्चे शामिल हैं। परिवार के कुल पांच सदस्यों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले विधायक देवेंद्र यादव पिछले साल अगस्त में कोरोना पॉजिटिव हुए थे। 10 दिन के इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

विधायक देवेन्द्र यादव के बड़े भाई और भाभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य लोग होम आइसोलेशन में हैं। इस बात की पुष्टि खुद देवेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने कहा है कि मैं दूसरी बार कोरोना संक्रमण के चपेट में आया हूं। आप सभी से निवेदन हैं। अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें। जल्द स्वस्थ होकर आप सभी के बीच लौटूंगा।

Spread the word