December 23, 2024

अब बाबुल सुप्रियो के खिलाफ चुनाव प्रचार करने सपा सांसद जया बच्चन पहुंची कोलकाता

कोलकोता 5अप्रैल: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कॉंग्रेस के लिये चुनाव प्रचार करने आज सपा नेत्री व राज्यसभा सांसद जया बच्चन कोलकाता पहुँची. दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछले हफ्ते कहा था कि बीजेपी बंगाल में घृणा की राजनीति फैला रही है और उनकी पार्टी टीएमसी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेगी.

सांसद जया बच्चन यहां तीन बार के टॉलीगंज विधायक अरूप बिस्वास के लिए प्रचार करेगी.जो महशूर गायक बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ मैदान में है. टॉलीं गज को कोलकाता का सिनेमा डिस्ट्रिक्ट कहा जाता है और उसे टॉलीवुड भी कहा जाता है, जहां फिल्मों की शूटिंग भी होती है. जबलपुर में रहने वाले बंगाल परिवार से ताल्लुक रखने वालीं जया बच्चन की शादी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से हुई है. अमिताभ को अक्सर बांग्लार जमाई यानी बंगाल का दामाद कहा जाता है. तेजतर्रार जया बच्चन की मौजूदगी टीएमसी को बीजेपी की चुनावी मशीनरी का मुकाबला करने में मदद मिलेगी ऐसा माना जा रहा हैं।

Spread the word