डूबकर दो नाबालिग बच्चियों की मौत, नहाने गए थे फिर नहीं लौटे घर

कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जटगा चौकी इलाके के खोड़री गांव में दो नाबालिग लड़कियों की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। दोनों लड़कियां नहाने के लिए गई थीं, जहां यह हादसा हुआ।
मृतक लड़कियों की उम्र करीब 10 से 11 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से दोनों के शव बरामद कर तुमान अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना से बाद से गांव में शोक की लहर फ़ैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किन परिस्थितियों में दोनों लड़कियां पानी में डूब गईं। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द किया गया।