मोर बिजली एप: अब नहीं जाना पड़ेगा बिजली दफ्तर, घर बैठे होंगे सब कामकाज
रायपुर 6 अप्रेल। बिजली कंपनी ने कोरोना की वजह से अपने मोर बिजली एप को ज्यादा हाईस्पीड कर 12 तरह की ऐसी सुविधाएं अपडेट कर दी हैं ताकि बिल से लेकर शिकायत तक के मामले में लोगों को बिजली दफ्तर नहीं आना पड़े। इनमें बिजली से संबंधित सभी काम यानी आवेदन, शिकायत और बिल भुगतान आदि शामिल हैं।Contact for Ads: +91 70218
एप अपडेट करने के बाद गूगल ने मोर बिजली एप की रेटिंग बढ़ाकर 4.3 कर दी है। अभी इस एप की रेटिंग 5 में से 3 के आसपास थी। बिजली कंपनी ने अपने मैदानी अमले को मुस्तैद कर दिया है, ताकि एप से शिकायत मिलने पर उसे तत्काल दूर किया जा सके। लोगों को बिजली दफ्तर आने-जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
पाॅवर कंपनीज के अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) विजय मिश्रा ने बताया कि यह शिकायतें मिल रही हैं कि बिजली के नए कनेक्शन लेने के लिए बिचौलिये किस्म के कुछ लोग उपभोक्ताओं से अनावश्यक रूप से ज्यादा पैसे वसूलते हैं, जबकि इसका एक निश्चित शुल्क तय है। इन बिचौलिये को खत्म करने में मोर बिजली एप सहायक है। लोग घर बैठे आवेदन करें और आनलाइन ही तय शुल्क का भुगतान कर दें।