December 23, 2024

दो लाख कीमत की लाल ईंट जप्त, एसडीएम ने की कार्यवाही

कोरबा 6 अप्रैल। पोंडी उपरोड़ा एसडीएम ने राजस्व अमले के साथ छापामारी करते हुए ग्राम रोदे (कोरबी) एवं पोंडी खुर्द में 2 व्यक्तियों से 2 लाख 30 हजार नग लाल ईंट जप्त किया है। दोनों ग्रामों में खनिज अधिनियम के तहत स्बन्धितों पर कार्यवाई करने प्रकरण खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

पोंडी उपरोड़ा क्लाक में नियम कायदों को ताक में रखकर गौण खनिज संपदा का दोहन कर अवैधानिक रूप से लाल ईंट तैयार किया जा है। शिकायत के आधार पर एसडीएम संजय मरकाम ने नायब तहसीलदार डीआर ध्रुव के साथ ग्राम रोदे (कोरबी) एवं पोंडीखुर्द में औचक छापामारी की। इस दौरान रोदे में 2 व्यक्तियों से 1 लाख 40 हजार नग एवं पोंडीखुर्द में 2 व्यक्तियों से 90 हजार नग कुल 4 प्रकरणों में 2 लाख 30 हजार नग लाल ईंट जप्त किया गया है। प्रकरण तैयार कर खनिज अधिनियम के तहत जुर्माना की कार्यवाई करने प्रकरण खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है । एसडीएम कब औचक छापामारी से खनिज माफियाओं में हड़कंप मचा है। एसडीएम श्री मरकाम ने इस तरह की कार्यवाई सतत रूप से जारी रहने की बात कही।

Spread the word