December 25, 2024

प्रिंट रेट से ज्यादा में बेच रहे खिलौने 

कोरबा। किसी भी उत्पाद को बेचने का एक निर्धारित मूल्य  तय है । उत्पाद के पैकेट पर अधिकतम रिटेल प्राइज लिखा होता है । इस निर्धारित मूल्य  से अधिक में उत्पाद बेचना गैर कानूनी है । ऐसा ही गैर कानूनी काम कोरबा सीतामणी इतवारी बाजार क्षेत्र में किया जा रहा है । क्षेत्र के एक खिलौना व्यापारी द्वारा प्रिंट रेट से ज्यादा में खिलौने बेचने की बात सामने आ रही है ।ग्राहक द्वारा एतराज जताने पर व्यापारी दुर्व्यवहार करने लगता है । मामले की पुलिस प्रशासन से शिकायत नहीं होने पर कृत्य बदस्तूर जारी है । व्यापारी की लूट खसोट पर अंकुश लगाए जाने की जरूरत है ।

Spread the word