March 30, 2025

दीपका विकास योजना समिति की बैठक नौ अप्रैल को

कोरबा 06 अप्रैल 2021. दीपका निवेश क्षेत्र की विकास योजना तैयार करने के लिए दीपका विकास योजना समिति की बैठक नौ अप्रैल को आयोजित की जाएगी। यह बैठक कलेक्टोरेट सभा कक्ष में कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। यह बैठक छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश के तहत दीपका निवेश क्षेत्र की विकास योजना तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। इस बैठक में योजना समिति के सदस्यों सहित निवेश क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों के सरपंचों तथा औद्योगिक संस्थान प्रमुख भी शामिल होंगे।

Spread the word