December 25, 2024

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विधिक सेवा द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के प्लान आफ एक्शन 2021-22 के माह अप्रैल 2021 अनुसार दिनांक 07 अप्रैल 2021 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों के लिये विधिक साक्षरता शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किये जाने के निर्देश थे।
मान. श्री बी. पी. वर्मा, जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा (छ.ग.) द्वारा स्टेट प्लान आॅफ एक्शन के तहत दिनांक 07 अप्रैल 2021 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर डाॅ. राज, बी.एम.ओ.,खण्ड चिकित्सा अधिकारी रानी धनराज कुंवर चिकित्सालय के निर्देशानुसार, प्रशांति वृद्धाश्रम कोरबा में वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तथा वरिष्ठ नागरिकों को माता-पिता के भरण-पोषण अधिनियम की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को आवश्कतानुसार दवाईयों का भी वितरण किया गया। उक्त स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में प्रशांति वृद्धाश्रम के कुल 19 वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हुये। उक्त स्वास्थ्य परीक्षण से वरिष्ठ नागरिकों में खुशी का मौहाल था।
तहसील विधिक सेवा समिति कटघोरा में पैरालीगल वाॅलीण्टियर्स श्रीमती आरती मंगेश्कर, के द्वारा वन विभाग के संजीवनी मार्ट में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये, पैरालीगल वाॅलीण्टियर्स रविशंकर सोनी, श्रीमती विजय लक्ष्मी सोनी के द्वारा दीपका में विधिक जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया है।
वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु डाॅ. मधु आनंद बंजारे, डाॅ. राजेन्द्र कंवर, आर.एच.ओ. एवं पवन कुमार साहू, सिस्टर – धनेश्वरी मरकाम, उपस्थित थे।

Spread the word