July 7, 2024

छत्तीसगढ़: गुरुवार को 10,652 नए कोरोना मरीज मिले, 72 की हुई मौत, अकेले रायपुर में 34 ने दम तोड़ा

रायपुर 8 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है। प्रदेश में आज 24 घंटे में 72 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। कोरोना से मौत का ये अब तक सबसे भयावह आंकड़ा है। प्रदेश में आज 10652 नये मरीज मिले हैं, वहीं कुल 735 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 4 लाख को पार कर गया है। वहीं कुल एक्टिव केस अब प्रदेश में 68 हजार 125 हो गये हैं।

रायपुर में आज 2330 कोरोना के केस मिले हैं, वहीं दुर्द में 2132, राजनांदगांव में 1047, बालोद में 313, बेमेतरा में 364, कवर्धा में 286, धमतरी में 363, बलौदाबाजार में 601, महासमुंद में 517, गरियाबंद में 111, बिलासपुर में 638, रायगढ़ में 240, कोरबा में 343, जांजगीर में 287, मुंगेली में 141, सरगुजा में 153, कोरिया में 113, सूरजपुर में 117, जशपुर में 151 और कांकेर में 118 नये मरीज मिले हैं।

वहीं मौत के आंकड़े रायपुर में भयावह हो गये हैं। रायपुर में 34 लोगों की आज एक ही दिन में मौत हुई है। दुर्ग में 19 लोगों की जान गयी है। जबकि कवर्धा में 3, महासमुंद में 3, रायगढ़, कोरबा और जांजगीर में 2-2 मौत हुई है।

Spread the word