November 23, 2024

छत्तीसगढ़ में १० वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का आदेश

मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री को दिया निर्देश, आदेश जारी

रायपुर ९ अप्रैल २०२१। छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा रद्द किया जायेगा। कोरोना की वजह से ये निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संदर्भ में शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह को निर्देश दे दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आज या कल इस संदर्भ में निर्देश जारी कर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संपादकों के साथ चर्चा में इस बात की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक सवाल के जवाब बताया कि च्च्बोर्ड परीक्षा काफी महत्वपूर्ण होता है, लेकिन कोरोना की वजह से स्वास्थ्य भी जरूरी है, इसलिए मैंने शिक्षा मंत्री बात कर निर्देश भी दिया है कि अभी जैसी कोरोना की स्थिति यही स्थिति आगे नहीं रहने वाली है, इसलिए इसे थोड़ा आगे बढ़ा दिया जाये। शिक्षा मंत्री को मैंने इस बाबत निर्देश भी दे दिया है।

छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर ने अपने आदेश में कहा है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण तथा कई जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा १०वीं की दिनांक १५ अप्रैल २०२१ से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

Spread the word