December 28, 2024

संक्रमण को रोकने मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं 45 वर्ष से अधिक के सभी लोग कोरोना टीका लगवाएं: प्रभारी मंत्री डाॅ. टेकाम

प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सामाजिक संगठन प्रतिनिधियों के साथ की वर्चुअल बैठक, 18 समाजों के प्रतिनिधियों ने की शिरकत

कोरबा 09 अप्रैल 2021. जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल की मौजूदगी में सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज महत्वपूर्ण बैठक की और कोविड संक्रमण को जिले में नियंत्रित करने के लिए सहयोग की अपील की। इस बैठक में कोरबा जिले के 18 प्रमुख समाजों के प्रतिनिधियों तथा प्रमुखों ने शिरकत की। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर से जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति और संक्रमण को रोकने जिले में किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी ली। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्व में सामाजिक संगठनों द्वारा किए गए सहयोग के लिए समाज प्रमुखों का आभार जताया और कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिला प्रशासन संक्रमण की रोकथाम के लिए सजग और गंभीर है। प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सामूहिक रूप से समाज प्रमुखों से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और कोविड प्रोटोकाॅल का लोगों से पालन करवाने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठन कोरोना के इस जानलेवा संक्रमण के बारे में जन-जन तक जानकारी पहुंचाकर जागरूकता बढ़ाने तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने में प्रशासन का सहयोग करें।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति अभी नियंत्रण में है तथा जिले में लाॅकडाउन लगाने की स्थिति अभी नहीं बनी है। श्रीमती कौशल ने बताया कि जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। आठ अप्रैल को प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा टीका लगाने के मामलें में कोरबा जिला पहले स्थान पर था। आठ अप्रैल को 18 हजार 274 लोगों को कोरोना का टीका लगा। इस प्रकार अभी तक कुल एक लाख 49 हजार 462 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले के अस्पतालों में उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रहीं है। कोरोना के गंभीर मरीजों को कोविड अस्पताल और सामान्य लक्षण वाले मरीजों का होम आईसोलेशन में रखकर ईलाज किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि कोविड अस्पताल में पर्याप्त संख्या में सामान्य बेड, ऑक्सीजीनेटेड बेड, आईसीयु बेड, एचडीयु बेड तथा वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। जिले में प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अधिक संख्या में लोगों का कोरोना जांच किया जा रहा है। किसी क्षेत्र में पांच से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने पर उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। श्रीमती कौशल ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 20 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। कलेक्टर ने बताया कि संक्रमण को रोकने शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के दुकानों के खुलने-बंद होने के समय को निर्धारित कर दिया गया है। अब जिले के सभी दुकानें सुबह छह बजे से दोपहर तीन बजे तक ही खुलेंगी। जिले में लागू धारा 144 के उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। इस दौरान बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा, एडीएम श्री एस. जयवर्धन, जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री अशोक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष देवांगन एवं सीएमएचओ डाॅ. बी. बी. बोडे सहित सामाजिक संगठनों सर्व ब्राम्हण समाज, पूर्वाचंल विकास समिति, राजपूत क्षत्रिय समाज, जेसीआई सेंट्रल, सिंधी समाज, नागरिक संघर्ष समिति, साहू समाज, अग्रवाल समाज, एनसीसी एवं स्काउट गाईड के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Spread the word