December 23, 2024

CORONA UPDATE : कोरबा में आज मिले 429 कोरोना संक्रमित, 8 मरीजों की मौत

कोरबा शहर में 160, कटघोरा शहर में 119, कटघोरा ग्रामीण इलाकों में 99 संक्रमितों की पहचान

संक्रमितों में 248 पुरुष और 181 महिलाएं शामिल

कोरबा। शनिवार को कोरबा जिले में 429 नए संक्रमितों के साथ कोरोना का आंकड़ा कुछ कम हुआ। 248 पुरुष और 181 महिलाओं के साथ करतला ब्लाक से 8, कटघोरा ब्लाक ग्रामीण से 99, शहर से 119, कोरबा ब्लाक ग्रामीण से 12, शहर से 160, पाली ब्लाक से 17 व पोड़ीउपरोड़ा ब्लाक से 14 संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरबा के 8 मरीजों ने दम तोड़ा। इनमें से 5 ने कोविड अस्पताल, एक ने बिलासपुर, एक ने रायपुर और एक मरीज ने घर से अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ा है।
करतला ब्लॉक के ग्राम घिनारा, जर्वे मड़वारानी, बरपाली, नवाडीह से संक्रमित मिले हैं। कटघोरा ब्लाक के बांकी साइड, बांकीमोंगरा, यमुना विहार, परममित्र नगर, कावेरी विहार, अभयपुर बस्ती, आनंदनगर, अटल आवास लाटा, अयोध्यापुरी, कुसमुण्डा, आदर्श नगर, प्रगतिनगर, सीएमपीडीआई, परममित्र नगर, ऊर्जानगर, कृष्णा विहार, बल्गी प्रोजेक्ट, सुराकछार, बांकी नं.-2, भिलाईबाजार, एचटीपीएस कालोनी, चाकाबुड़ा, छिंदपुर, चुनचुनी, सीआईएसएफ फायर कालोनी, दर्रीपारा, डबरीपारा कटईनार, दर्री बस्ती, धनगांव, ढेलवाडीह, ढेलवाडीह कालोनी, डुडगा, कैलाश विहार, गोपालपुर, यमुना विहार, हुंकरा, जेल कालोनी, जेंजरा, झाबर दीपका, झाबू, कटघोरा वार्ड-1, 3, 8, 4, कटघोरा तहसील, खोड्डल, कुमगरी, सुमेधा, महेशपुर, आजाद चौक दीपका, साडा जमनीपाली, मोहनपुर, नागिनभाठा, मुढ़ाली, नगोईखार दर्री, नवोदय छुरी, केन्द्रीय विद्यालय-4 गोपालपुर, नेहरूनगर, कुसमुंडा, नर्मदा विहार, पानी टंकी गायत्री मंदिर बांकी, सैनिक माइनिंग दीपका, सलिहाभांठा, सरईसिंगार, शक्ती चौक बांकी, भिलाईबाजार उपकेन्द्र, वैशालीनगर, कोरबा ब्लाक के बालकोनगर कालोनी, सीएसईबी पूर्व कालोनी, अग्रोहा मार्ग, आनंदम अपार्टमेंट, एसएस ग्रीन, भदरापारा, बनखेता कोरकोमा, बरमपुर सर्वमंगलानगर, बेंदरकोना, भिलाईखुर्द, सीएसईबी कालोनी, ढोढ़ीपारा, दोंदरो, एमपी नगर, हाउसिंग बोर्ड रामपुर व बालको, जीईटी हास्टल, गोकुलनगर, आईटीआई रामपुर, खरमोरा, कोहड़िया, कोरबा शहर, निहारिका, पताढ़ी, कोरकोमा, कृष्णानगर, कोसाबाड़ी, कुदरीखार, कुरूडीह, लालूराम कालोनी, लैंको, शारदा विहार, शिवाजी नगर, अग्रोहा मार्ग, मधु स्वीट गली, सीतामणी, सुभाष चौक, मिशन रोड, मुड़ापार कार एवेन्यू, पथर्रीपारा, नेहरूनगर, पुरानी बस्ती, रानी रोड, आरपी नगर, राजस्व कालोनी, आरएसएस नगर, रामनगर, रामसागरपारा, राताखार, रिस्दी, रूकबहरी, साडा कालोनी, सर्वमंगला नगर, एसईसीएल, टीपी नगर, तिलकेजा, उरगा, बांधाखार, पाली ब्लाक के ग्राम बांधाखार, हरदीबाजार, जरमहुआ, मुनगाडीह, केराझरिया, नवापारा, पहाड़ जमड़ी, वार्ड 3, 11, पुलालीकला, पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के घुमानीडांड, केंदई मोरगा, कोरबी, सरमा, सिरकीखुर्द व सुतर्रा अटल चौक से सभी संक्रमित मिले हैं।

Spread the word