December 23, 2024

कोरोना पर लगाम कसने प्रशासन तैयार, लाॅकडाउन के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

  • जिले की सीमाओं पर लगेंगे 13 चेकिंग बैरियर, सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी टीमों के साथ करेंगे गश्त
  • सभी शासकीय कार्यालय भी रहेंगे बंद,सब्जी और राशन दुकानें भी रहेगी बंद
  • अस्पताल-क्लीनिक तथा कोविड वैक्सीनेशन रहेगी चालू
  • कलेक्टर श्रीमती कौशल ने ली टास्क फोर्स की बैठक, वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से एसडीएम और पुलिस के अधिकारी भी जुड़े रहे

कोरबा 11 अप्रैल 2021. बढ़ते कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के नेतृत्व में पूरी तरह से तैयार है। 12 अप्रैल से जिले में दस दिन तक पूर्ण तालाबंदी घोषित की गई है। इस दौरान लाॅकडाउन के सफल और सख्त क्रियान्वयन के लिए भी प्रशासन की तैयारियां पूरी कर लीं गईं हैं। जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों और कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की 13 टीमें बनाईं गईं हैं। सभी टीमे लगातार अपने-अपने कार्य क्षेत्र में गश्त करते हुए लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करेंगी। इसके साथ ही जिले में दूसरे स्थानों और जिलों से लोगों की आवाजाही रोकने के लिए सीमाओं पर 13 चेकिंग बैरियर भी स्थापित कर दिए गए हैं। लोगों को दूसरे जिलों में जाने या अन्य जिलों से कोरबा जिले की सीमा में प्रवेश के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी पास की अनिवार्यता भी लागू कर दी गई है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज जिला स्तरीय कोविड टास्क फोर्स की बैठक में 12 अप्रैल से लागू होेने वाली पूर्ण तालाबंदी को सफलता पूर्वक सख्ती से क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे और जरूरी निर्देश दिए। बैठक में श्रीमती कौशल ने लाॅकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह घरों से निकलने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस और सेक्टर मजिस्ट्रेट का दायित्व संभाल रहे अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री एस. जयवर्धन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर सहित सभी अनुविभागों के एसडीएम, सीएसपी एवं एसडीओपी तथा मैदानी स्तर पर तैनात कार्यपालिक दण्डाधिकारी और तहसीलदार भी मौजूद रहे। बैठक में सीएमएचओ डाॅ. बी. बी. बोडे, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष देवांगन सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

जिले की सीमाओं पर 13 जगह लगे चेकिंग बैरियर्स

जिले में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए 12 अप्रैल से लागू होने वाले पूर्ण लाॅकडाउन के दौरान जिले में अंर्तजिला आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। केवल अतिआवश्यक सेवाओं से संबंधित सामानों के वाहन ही परिवहन कर सकेंगे। विशेष आपात परिस्थितियों में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी पास के माध्यम से ही लोगों को जिले से बाहर जाने या जिले में प्रवेश की अनुमति होगी। प्रतियोगी तथा अन्य परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए उनका एडमिट कार्ड और रेलवे, टेलिकाॅम संचालक, हाॅस्पिटल या कोविड-19 ड्यूटी में संलग्न कर्मचारियों के लिये नियोक्ता द्वारा जारी आईडी कार्ड को भी ई-पास के रूप में मान्य होंगे। अंर्तजिला आवागमन रोकने के लिए कोरबा जिले की सीमाओं पर 13 स्थानों पर चेकिंग बैरियर लगाए गए हैं। थाना श्यांग सीमा में धरमजय रोड पर थाने के सामने, करतला थाना सीमा में कुदमुरा और रामपुर चैक पर, उरगा थाना सीमा में चांपा रोड पर फरसवानी में, लबेद चैक पर और कनकी नहर प्वाइंट पर चेकिंग बैरियर लगाए गए हैं। पाली थाना क्षेत्र में रतनपुर रोड पर बगदेवा बैरियर, हरदीबाजार चैकी क्षेत्र में धतुरा-कोरबी चैक पर, मोरगा चैकी क्षेत्र में मोरगा पुलिस चैकी के सामने, कोरबी चैकी क्षेत्र में कोरबी पुलिस चैकी के सामने, कुसमुंडा थाना क्षेत्र में बाता बिरदा बैरियर, पसान थाना क्षेत्र में पेण्ड्रा रोड बैरियर और दीपका थाना क्षेत्र में सिरकी मोड़ पर बाहर के जिलों से आने वाले लोगों की सघन जांच होगी।

सेक्टर मजिस्ट्रेट

श्री सुरेश साहू तहसीलदार कोरबा नगर निगम के कोरबा, टीपी नगर जोन और कोरबा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रहेंगे। नायब तहसीलदार श्री मनहरण राठिया नगर निगम क्षेत्र के पंडित रविशंकर जोन, कोसाबाड़ी जोन और तहसील कोरबा के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट होेंगे। नायब तहसीलदार श्री सोनु अग्रवाल बालको नगर जोन के लिए, नायब तहसीलदार श्री प्रांजल मिश्रा दर्री जोन एवं दर्री तहसील, सर्वमंगला नगर और बांकीमोंगरा जोन तथा नगर पंचायत छुरी कला क्षेत्र के लिए, तहसलीदार श्री रोहित सिंह नगर पालिका परिषद क्षेत्र कटघोरा और तहसील क्षेत्र कटघोरा के लिए श्री शशि भूषण सोनी, नगर पालिका परिषद दीपका और उप तहसील दीपका क्षेत्र के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट होंगे। नगर पंचायत क्षेत्र पाली और तहसील पाली के लिए तहसीलदार श्री विश्वासराव मस्के, नायब तहसीलदार श्री वीरेन्द्र श्रीवास्तव और नायब तहसीलदार श्री सनी पैंकरा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। करतला क्षेत्र के लिए तहसीलदार श्री मुकेश देवांगन नायब तहसीलदार सुश्री तारा सिदार और नायब तहसीलदार श्री रविशंकर राठौर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। पोड़ी-उपरोड़ा तहसील क्षेत्र के लिए तहसीलदार श्री सोनीत मेरिया, नायब तहसीलदार श्री डी. आर. धु्रव, नायब तहसीलदार श्रीमती ममता रात्रे और तहसीलदार श्री सुशील कुलमित्र कार्यपालिक दण्डाधिकारी होंगे। हरदीबाजार क्षेत्र के लिए तहसीलदार श्री पंचराम सलामें को कार्यपालिक दण्डाधिकारी बनाया गया है।

कोरबा शहर के लिए जोनवार आठ सेक्टर ऑफिसर्स ऑन स्पेशल कोविड ड्युटी

कोरबा जोन के लिए श्री अशोक वर्मा, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग कोरबा, पंडित रविशंकर नगर जोन के लिए श्री अक्षय जैन, एसडीओ लोक निर्माण विभाग सेतु शाखा, कोसाबाड़ी जोन के लिए श्री समीर गौड़, कार्यपालन अभियंता पीएचई कोरबा, टीपी नगर जोन के लिए श्री ए.पी. बंजारे, कार्यपालन अभियंता हाउसिंग बोर्ड कोरबा, बालको नगर जोन के लिए श्री अशोक देवांगन, कार्यपालन अभियंता आरईएस, दर्री जोन के लिए श्री सीएल धाकड़ कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, बांकीमोंगरा जोन के लिए श्री विजय सोनी, उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा और सर्वमंगला नगर जोन के लिए श्री पी. के. वासनिक कार्यपालन अभियंता हसदेव बॅराज कोरबा, सेक्टर ऑफिसर बनाये गये हैं।

Spread the word