December 23, 2024

CORONA UPDATE : कोरबा जिले में रविवार को 455 संक्रमित दर्ज हुए, 3 मरीजों की मौत

कोरबा । कोरबा जिले में रविवार को 455 संक्रमित दर्ज हुए। संक्रमितों में 269 पुरुष व 186 महिलाएं शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज 3 मरीजों की मौत हुई जिनमें से 2 ने कोविड अस्पताल और 1 ने बिलासपुर में ईलाज के दौरान दम तोड़ा। मृतकों में दो महिला व एक पुरुष शामिल हैं।

रविवार को मिले संक्रमितों में करतला ब्लॉक के बैगापाली, बंधवाभाठा, बरपाली, बिरतराई, चिकनीपाली, गिधौरी, कथरीमाल, खरवानी, लबेद, नवापारा, पचपेढ़ी, तरदा, तुमान से संक्रमित मिले हैं। कटघोरा ब्लॉक के नर्मदा विहार, न्यू कालोनी ढेलवाडीह, प्रगति नगर दीपका, ऊर्जा नगर, एनसीएच कालोनी, बजरंग गली वार्ड-52, बनखेता, बांकी 2 नंबर, नेहरू नगर कुसमुण्डा, कृष्णा विहार एनटीपीसी, छुरी वार्ड-2, 6, चुरैल गेवरा, कैलाश विहार, सरस्वती विहार, दर्री बस्ती, नगोईखार, ढेलवाडीह कालोनी, डुड़गा, गंगाविहार, गजरा, गांधी नगर, गायत्री मंदिर बांकी, गेवरा बस्ती, गोबर घोरा, गोपालपुर वार्ड-46, हाउसिंग बोर्ड सेमीपाली, इंदिरा नगर, यमुना विहार, ज्योति नगर दीपका, कल्दामार, कारखाना मोहल्ला, कटघोरा वार्ड-2, 3, 4, 5, 6, 7,8, मोहलाइन भाठा, खोड्डल, कुमगरी, सुमेधा, लाटा, अगारखार, महामाया एजेंसी दीपका, मेन रोड कटघोरा, साडा जमनीपाली, नवागांव, परममित्र नगर बतारी, सराईसिंगार, नागिनझोरकी, तहसीलभाठा, थाना कालोनी कटघोरा, विजय नगर बिंझरा, सुभाष नगर, सुभाष नगर दीपका, विकास नगर कुसमुण्डा से संक्रमित मिले हैं। कोरबा ब्लॉक अंतर्गत आईसीसी काम्पलेक्स टीपी नगर, तुलसी नगर, बालको, एबी टाइप कालोनी कोरबा, अग्रसेन चौक अमरैयापारा, आनंदम अपार्टमेंट, पावर इम्पिरिया, बालको आवासीय कालोनी, बरबसपुर, भदरापारा, बुधवारी बाजार, सीएसईबी कालोनी, चारपारा कोहड़िया, अन्नपूर्णा विहार, डीडीएम रोड, डिंगापुर, डुमरडीह, दुरपा रोड, एमपी नगर, आरपी नगर, गोढ़ी बाजार चौक, गोकुल नगर, कांशी नगर, हाटी, आरएसएस नगर, पथर्रीपारा, नेहरू नगर, सिंचाई कालोनी रामपुर, आईटी कॉलेज झगरहा, आईटीआई डिंगापुर, आईटीआई रामपुर, खपराभा बुधवारी, खरमोरा, कोरबा शहर, पहंदा, कोरकोमा, कोसाबाड़ी, कुआंभा, लैंको कालोनी, लक्ष्मण तालाब, मानस नगर, मुड़ापार, मुरारका गली, नकटीखार, न्यू रेलवे कालोनी, पुराना बस स्टैंड, परसाभाठा, पोड़ीबहार, पंपहाउस, पुरानी बस्ती आदिले चौक, पुरानी बस्ती कोहड़िया, रामसागरपारा, रामपुर हाउसिंग बोर्ड, रानी रोड ठाकुर मोहल्ला, राताखार, रिसदी, रूमगरा, एसएस प्लाजा, संजय नगर, सर्वमंगला पारा, सर्वमंगला रोड, सतरेंगा, एसबीएस कालोनी, शारदा विहार, शिव नगर रुमगरा, सीतामणी चौक, टीपी नगर, पानी टंकी, पाली ब्लॉक के ग्राम बक्साही, बम्हीनखुर्द, बारी सेमर, छिंदपारा वार्ड-5, भरुआमुड़ा, धौराभाठा, ढुकुपथरा, हरदीबाजार, जरमहुआ, केराझरिया, मुक्ता, मुनगाडीह वार्ड-1, 2, 3, 4, नवापारा, पाली वार्ड-1, 11, 13, पर्रापखना, पोंडी, पुलालीकला, सिरकीखुर्द, सोनारडीह, तालापार, उतरदा, पोड़ीउपरोड़ा ब्लॉक के पसान सरपंच चाल, बांगो बटालियन, माचाडोली, पाली, पसान, सुतर्रा, तानाखार से संक्रमित मिले हैं।

Spread the word