December 23, 2024

मध्यस्थ टीम का सी एम भूपेश बघेल ने किया सम्मान


रायपुर 12 अप्रैल: नक्सलियों के कब्जे से रिहा हुए कोबरा बटालियन के जवान राकश्वर सिहं मन्हास और रिहा कराने वाली मध्यस्थ टीम के सदस्यों सर्व पद्मश्री धर्मपाल सैनी, जय रुद्र करे, तेलम बौरैया, सुखमती हप्का और कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास तथा पत्रकार गणेश मिश्रा और मुकेश चंद्राकर ने सीएम भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात की।रायपुर 12 अप्रैल: नक्सलियों के कब्जे से रिहा हुए कोबरा बटालियन के जवान राकश्वर सिहं मन्हास और रिहा कराने वाली मध्यस्थ टीम के सदस्यों सर्व पद्मश्री धर्मपाल सैनी, जय रुद्र करे, तेलम बौरैया, सुखमती हप्का और कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास तथा पत्रकार गणेश मिश्रा और मुकेश चंद्राकर ने सीएम भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री ने उनका शाल और श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Spread the word