December 23, 2024

जिले के 49 मेडिकल स्टोर्स से मिलेगी दवाईयों की घर पहुंच सेवा

वाट्सएप्प के माध्यम से दवाई की पर्ची भेजकर घर बैठे मंगा सकते हैं दवाईयां

कोरबा 13 अप्रैल। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए लागू लॅाक डाउन के कारण किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिले के लोगों को दवाईयों की घर पहुंच सुविधा मिलेगी। लोगों तक होम डिलीवरी के माध्यम से दवाईयां पहुंचाने के लिए जिले में संचालित 49 मेडिकल स्टोर्स ने अपने मेडिकल स्टोर्स का नाम एवं वाट्स नंबर जारी किये हैं। आपातकालीन स्थिति में दवा प्राप्त करने के लिए कोई भी व्यक्ति सूची में शामिल संबंधित क्षेत्र में स्थित मेडिकल स्टोर्स के वाट्सएप्प नंबर पर डॉक्टर की पर्ची भेजकर संबंधित फर्म के संचालक से मोबाईल नंबर पर संपर्क कर दवाओं के डिलीवरी के लिए बात कर सकता हैं। दवाईयों के बिल का भुगतान डिलीवरी के समय अथवा इंटरनेट के माध्यम से ई-पेमेंट कर दवा प्राप्त कर सकते हैं।

मेडिकल स्टोर्स का नाम एवं वाट्सएप्प नंबर इस प्रकार है – निहारिका मेडिको निहारिका काम्पलेक्स 9827913900, भारत मेडिको आरपी नगर 8827165444, गायत्री मेडिको निहारिका 9425224353, आशु मेडिको निहारिका 9340254748, श्री मेडिको आरएसएस नगर 7898969123, लाईफ लाईन मेडिकल मुड़ापार 9644124064, साहू मेडिकोज पावर हाउस रोड 9098103219, श्रीराम मेडिकल भदरापारा बालको 9907476730, मेडिसीन कार्नर सेक्टर-5 बालको 9300263340, वर्षा केमिस्ट जैलगांव दर्री 9755882399, हनुमान मेडिकल जैलगांव दर्री 8103590006, ड्रग ड्रील जमनीपाली 9827909194, सपना मेडिको जमनीपाली 9977686899, वर्षा ट्रेडर्स दर्री 9827991234, आस्था फार्मेसी कुसमुंडा 9329421334, श्रीराम मेडिकल गेवरा बस्ती 9827481559, एम.के.मेडिकोज दीपका 9179946111, इंदु मेडिकल पाली 9165611533, जीवन मेडिकल हरदीबाजार 8602201273, जन औषधि केंद्र कटघोरा 9303651350, निशा मेडिकल स्टोर्स बरपाली 9993132660, महामाया मेडिकल स्टोर्स कटघोरा 9893218649, गरीमा मेडिको निहारिका 9329443994, गीता मेडिकल स्टोर्स दीपका 9406205831, नरेश मेडिकल स्टोर्स छुरी 9981550977, सी. जी. फार्मा बालको 8803880335, निदान मेडिकल स्टोर टीपी नगर 9754284102, गरिमा मेडिको कोरबा विकास कॉम्पलेक्स, कोरबा 9109290994, गरिमा मेडिको (कोसाबाड़ी) कोसाबाड़ी चौक, कोरबा 6262505094, श्री शक्ति मेडिको निहारिका मार्ग, कोरबा 8305774699, शर्मा मेडिकल स्टोर आर. एस. एस. नगर 7000074731, ओम मेडिकल स्टोर बांकीमोंगरा 9630746333, सत्या मेडिकल स्टोर एसईसीएल मुड़ापार 7987724800, प्रिशा मेडिको इंदिरा मार्केट, बालको 7000407947, मेहर मेडिको खरमोरा, कोरबा 7509670000, ओम मेडिकोज रजगामार रोड कोसाबाड़ी 8103613703, छाया मेडिकल स्टोर कटघोरा 7425547484, महेन्द्र मेडिकोज कटघोरा 98933509046, न्यू राहूल मेडिकल स्टोर कटघोरा 9713190961, शांति मेडिकल स्टोर कटघोरा 9893978004, श्री राम मेडिकल स्टोर छुरी 9827106968, श्री राम मेडिकल स्टोर हरदीबाजार 7999022536, जयसवाल मेडिकल स्टोर पाली 7489757499, साहू मेडिकल स्टोर पाली 9165611533, निदान मेडिकल स्टोर पोड़ी-उपरोड़ा 8120442361, राजपूत मेडिकल स्टोर पसान 9630255094, शुभम मेडिकल स्टोर गुरसिया 8770443190, सिमरन मेडिकल स्टोर निहारिका मार्ग, कोरबा 9907434666, आर्या औषधालय जमनीपाली 9893980800

Spread the word