December 23, 2024

योगी आदित्यनाथ ने खुद को किया आइसोलेट, सी एम दफ्तर पहुंचा कोरोना

लखनऊ 13 अप्रैल: उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर तक कोरोना पहुंच गया है। यहां के कई कर्मचारियों के पॉजिटिव मिलने के बाद खुद मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी है।

सीएम योगी ने लिखा कि मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है। सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के ओएसडी अभिषेक कौशिक, प्रमुख सचिव एसपी गोयल और सीएम के सचिव अमित सिंह संक्रमित हो गए हैं। मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

Spread the word