September 12, 2024

कोरोना: सांसद अरुण साव ने कलेक्टर को निर्देशित किया

मुंगेली। जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए,आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने हेतु सांसद अरुण साव ने कलेक्टर को निर्देशित किया है।

जिले के मुंगेली,लोरमी, पथरिया विकास खंडों में करोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। लोगों में भय और दहशत का वातावरण है। मौत के आंकडों में भी बढ़ोतरी हुई है। 14 अप्रैल से जिले में लॉकडाउन भी लगाई जा रही है। उक्त स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन से इस संबंध में की गई तैयारियों पर सांसद श्री साव ने विस्तार से चर्चा की है। सांसद अरुण साव ने जिला कलेक्टर पीएस एल्मा को निर्देशित किया है कि नागरिकों के लिए समुचित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जावे ,आवश्यकता हो तो निजी अस्पतालों से भी बातचीत कर वहां भी करोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था की जावे। ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था हो, एंबुलेंस की व्यवस्था, पर्याप्त चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ व दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित किया जावे। लॉकडाउन के दौरान नवरात्रि पर्व और किसानों के ग्रीष्मकालीन फसलों को ध्यान रखना आवश्यक है। सांसद अरुण साव ने नागरिकों से भी आग्रह किया है कि लोग करोना गाइडलाइन का पालन करें एवं एवं पात्र लोग आवश्यक रूप से कोरोना का टीका लगवाएं। बिना आवश्यक कारण घर से ना निकलें, बाहर निकलना जरूरी हो तो मास्क व दो गज की दूरी के नियमों का ध्यान रखें। सावधानी ही कोरोना से बचने का बेहतर उपाय है। कोविड नियमों का पालन करते हुए आत्मविश्वास बनाए रखें। कोरोना पीड़ित होने पर घबराएं नहीं अधिकांश लोग ठीक होकर अपना सामान्य जीवन जी रहें हैं।

Spread the word