December 23, 2024

जोगी कांग्रेस में कोरबा के कद्दावर नेता दीप नारायण सोनी को मिली अहम जिम्मेदारी

कोरबा 14 अप्रैल। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के कद्दावर नेता और जिले के जाने- माने चुनाव रणनीतिकार दीप नारायण सोनी को पार्टी ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। श्री सोनी को प्रदेश महासचिव और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी चुना गया है।

उल्लेखनीय है कि माह रमजान के पहले दिन और हिन्दू नव वर्ष आरंभ होने के अवसर पर 13 अप्रैल को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) की नयी प्रदेश कार्यकारिणी और अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों की घोषणा की गयी है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक श्रीमती रेणु जोगी और छ. ग. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, विधायक श्री धर्मजीत सिंह की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित अजीत जोगी ने यह घोषणा की है।

नयी प्रबंधकारिणी में जिले के लोकप्रिय और संघर्षशील जोगी कांग्रेस के नेता श्री दीपनाराण सोनी को खासा महत्व दिया गया है। श्री सोनी की नियुक्ति से जहां कोरबा जिले में पार्टी की गतिविधियों को गति मिलेगी, वहीं रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में भी पार्टी को मजबूती हासिल होगी।

Spread the word