October 2, 2024

कार चालक ने दीवार और खंभे को किया क्षतिग्रस्त

कोरबा 14 अप्रैल। एम पी नगर दुर्गा पूजा पण्डाल के पास एक युवक असामान्य हरकतों ने आसपास के लोगोंं को सक्ते में डाल दिया। वह अजीब तरह से कार चला रहा था। उसकी हरकतों से यहां के एक निवासी की बाउण्ड्रीवाल और दूसरे व्यक्ति के घर के सामने लगा खंभा क्षतिग्रस्त हो गया। इस बारे में एतराज जताया गया तो युवक ने बदतमीजी की। उसके खिलाफ दिनेश भात्रा ने रामपुर पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

जिस कार के जरिए यह कारनामा किया गया उसका नंबर सीजी 12 बीबी 6622 बताया गया है। इस कार को अंकित तिवारी पिता दुश्यंत तिवारी नामक युवक चला रहा था। जानकारी के अनुसार लॉकडाउन प्रभावशील होने वाले दिन 12 अप्रैल को सायं 4 बजे के आसपास यह घटना हुई। आवेदक अपने परिवार के साथ था। तभी पीछे से धड़ाम की आवाज आई। साथ ही पुत्र अक्षत, आवेदक की भाभी ललिता भात्रा के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन पीछे की ओर भागे। देखा गया कि एक चार चक्का वाहन जिस पर ब्लैक फिल्म लगी हुई थी और चालक नजर नहीं आ रहा था। वाहन संख्या सीजी 12 बीबी 6622 के चालक ने घर की बाउण्ड्रीवाल तोड़ दिया था। जबकि अक्षत भात्रा और ललिता वहां से दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचे। वाहन चालक से उतरने के लिए कहा तो उसने सभी को नुकसान पहुंचने की बात कही। उसके द्वारा वाहन को रिवर्स करने के साथ परिजनों को चपेट में लेने की कोशिश की गई। उसकी क्या मंशा थी, यह स्पष्ट नहीं हो सका। बाद में पता चला कि यह घटिया हरकत करने वाला वाहन चालक अंकित तिवारी है जो लॉकडाउन प्रभावी होने के बाद इस तरह का काम कर रहा था। उसने इसके बाद भी गाड़ी घुमाई और मैदान के कई चक्कर लगाने के साथ पड़ोसी श्री शर्मा के घर के सामने लगे बिजली खंभे को नुकसान पहुंचाया। रामपुर चौकी के पास की गई शिकायत में आशंका जताया गया है कि जिस अंदाज में यह सब कुछ किया गया उससे लगता है कि यह मामला काफी गंभीर है।

Spread the word