April 13, 2025

तुलसीनगर में कोबरा पर नियंत्रण

कोरबा 14 अप्रैल। बीती रात तुलसी नगर में एसएलआरएम सेंटर के पास बच्चों की नजर दीवाल किनारे एक सांप पर पड़ी। इसके बाद स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जीतेन्द्र सारथी को सूचना दी। जीतेन्द्र सारथी ने मौके पर पहुंच उस कोबरा सांप को रेस्क्यू कर अपने काबू में किया तब जाकर लोगो ने राहत कि सास ली।

इसी तरह कृष्णा नगर, खरमोरा और गांधी चौक कोरबा में भी संड बोआ, चेकर्ड किलबैक, कोबरा का रेस्क्यू किया गया। कोरबा जिले के स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी ने जिले वासियो से मीडिया के माध्यम से अपील की हैं की किसी समय भी सांप दिखे तो उन्हें सूचित करें उनकी टीम 24 घंटे लोगों की सेवा में समर्पित हैं।

Spread the word