September 20, 2024

कंटेनमेंट जोनों में तेज हो एक्टिव सर्विलेंस, संदिग्ध मरीजों की तत्काल कराएं जांच : कलेक्टर कौशल

कटघोरा-पाली-पोड़ी के कोविड मरीजों के लिए कटघोरा क्षेत्र में नए कोविड अस्पताल की योजना

कोरबा 14 अप्रैल 2021. कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल प्रतिदिन जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति और दिए हैं। श्रीमती कौशल ने कंटेनमेंट जोनों के साथ-साथ बफर जोनों का निर्धारण करने को भी कहा है। बैठक में उन्होंने निर्देशित किया है कि कोरोना संक्रमितों की पहचान के साथ ही कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाएं। इस क्षेत्र में अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां सख्ती से प्रतिबंधित की जाएं। कंटेनमेंट जोन में शामिल क्षेत्र में घर-घर सर्वे कर सर्दी, खांसी, बुखार या इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षणों वाले लोगों की पहचान की जाए तथा उनका पूरा डाटा बेस रखा जाए। श्रीमती कौशल ने कंटेनमेंट जोनों में एक्टिव सर्विलेंस के बाद पहचान में आए सर्दी, खांसी, बुखार के संदिग्ध मरीजों की तत्काल कोरोना जांच कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। श्रीमती कौशल ने कहा कि एक्टिव सर्विलेंस में कोताही या ढिलाई बरतने से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर हो सकती है और कोरोना का संक्रमण इस क्षेत्र से बाहर भी फैल सकता है। उन्होंने कोरोना के संक्रमण को कंटेनमेंट जोन में ही नियंत्रित कर खत्म करने के लिए एक्टिव सर्विलेंस और जांच के साथ-साथ कंटेनमेंट प्रतिबंधों को सख्ती से लागू कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कटघोरा क्षेत्र में नए कोविड अस्पताल की योजना

टास्क फोर्स की बैठक में आज कटघोरा क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ समय पर ईलाज के लिए नजदीक ही कोविड अस्पताल की उपलब्धता पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कटघोरा-पाली और पोड़ी-उपरोड़ा क्षेत्र के कोरोना संक्रमितों के समय पर बेहतर ईलाज के लिए कटघोरा क्षेत्र में नए कोविड अस्पताल की व्यवस्था करने की संभावनाओं पर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पोड़ी-पाली और कटघोरा से कोरोना संक्रमितों को कोरबा शहर में ईलाज के लिए लाना पड़ता है। कभी-कभी एंबुलेंस आदि मिलने में विलंब होने और दूरी अधिक होने के कारण मरीज की हालत बिगड़ जाती है। ऐसी स्थिति में कटघोरा क्षेत्र में नया कोविड अस्पताल बन जाने से इन क्षेत्रों के मरीजों को नजदीक में ही समय पर बेहतर ईलाज की सुविधा मिल सकेगी। श्रीमती कौशल ने कटघोरा क्षेत्र में नए कोविड अस्पताल के लिए उपुयक्त भवन तलाशने के निर्देश सीएमएचओ डाॅ. बोडे को दिए। उन्होंने उपयुक्त भवन तलाश कर दो दिनों में अस्पताल स्थापना के लिए जरूरी संसाधनों का भी आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। श्रीमती कौशल ने पूर्व में पाली, चैतमा और भैंसमा स्थापित किए गए कोविड केयर सेंटरों को भी तत्काल पुनर्जीवित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए ताकि इन कोविड केयर सेंटरों में आसपास के ग्रामीण इलाकों के कम लक्षणों वाले कोविड मरीजों को आईसोलेट कर उनका ईलाज किया जा सके।

Spread the word