March 26, 2025

Korba Corona Update : जिले में आज मिले 738 कोरोना संक्रमित, 5 की मौत

कोरबा 14 अप्रैल। आज कोरबा शहर में 306, कोरबा ग्रामीण में 31,कटघोरा शहर में 116, कटघोरा ग्रामीण इलाकों में 168, करतला में 33, पाली में 42, पौड़ी उपरोडा में 42 संक्रमितों की पहचान हुई है। वहीं पिछले चौबीस घंटे में कोरबा के पाँच मरीज़ों की ईलाज के दौरान मौत हो गई।

कल मध्य रात्रि कोरबा के एक मरीज़ महिला ने बिलासपुर के अस्पताल में दम तोड़ा तो आज कोरबा कोविड अस्पताल में चार मरीज़ों की इलाज के दौरान हुई मौत। आज कोरबा कोविड अस्पताल में एक महिला और तीन पुरुष मरीज़ कोरोना से ज़िंदगी की जंग हार गए।

Spread the word