December 23, 2024

छत्तीसगढ़: बुधवार को 14,250 नए कोरोना मरीज़ों की पहचान, 73 की हो गई मृत्यु

रायपुर 14 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में आज 14,250 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 2,529 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। रायपुर में आज 3960 मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि 73 मरीजों की मौत हो गयी।देखें जारी बुलेटिन

छत्तीसगढ़ में अब तक 4 लाख 71 हजार 994 संक्रमित
छत्तीसगढ़ में अब तक 5187 मरीजों की मौत
छत्तीसगढ़ में आज 4139 मरीज डिस्चार्ज
छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 57 हजार 667 मरीज स्वस्थ
छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 109139
जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर-4168,
दुर्ग- 1755
राजनांदगांव- 1291
बालोद- 357
,बेमेतरा-528
कवर्धा- 587,
धमतरी- 232
बलौदाबाजार- 875
महासमुंद-422,
गरियाबंद 411,
बिलासपुर- 1024
रायगढ़- 388,
कोरबा- 724
जांजगीर- 523,
मुंगेली- 282
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-115
सरगुजा- 272,
कोरिया- 194
सूरजपुर- 209
,बलरामपुर- 130
,जशपुर- 294
बस्तर- 199,
कोंडागांव- 76
दंतेवाड़ा- 27,
सुकमा- 10
कांकेर- 115,
नारायणपुर- 9
बीजापुर- 12,
अन्य राज्य-05

Spread the word