December 23, 2024

कोरबा में कोरोना टीका खत्म, शाम तक वैक्सीन होगी उपलब्ध


कोरबा 15 अप्रैल। कोरोना के कहर के बीच कोरबा जिले में गुरूवार को कोरोना की वैक्सीन समाप्त हो गयी। जिले में टीकाकरण बंद हो गया है। आज शाम तक वैक्सीन आयेगी, जिसके बाद कल शुक्रवार से टीकाकरण पुनः आरंभ होगा।

जिले में टीकाकरण का कार्य नियमित रूप से संचालित हो रहा है। जिले के नागरिक निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचकर लगातार टीका लगवा रहे हैं। लेकिन गुरूवार की सुबह जब लोग टीकाकरण केन्द्र पहुंचे तो उन्हें पता चला कि टीका खत्म हो गया है और टीकाकरण का कार्य बंद है। टीकाकरण केन्द्रों से बड़ी संख्या में लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।

इस संबंध में जिले के नोडल अधिकारी डॉ. कुमार पुष्पेश से सम्पर्क किया गया, तो उन्होंने वैक्सीन समाप्त हो जाने की पुष्टि की। साथ ही उन्होंने बताया कि आज गुरूवार की शाम तक जिले में वैक्सीन उपलब्ध हो जायेगी और शुक्रवार सुबह से टीकाकरण कार्य पुनः प्रारंभ हो जायेगा।

Spread the word