December 23, 2024

अपैक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने की लोगों से कोरोना टीका लगवाने की अपील

बिलासपुर 16 अप्रेल। अपैक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। स्वयं, परिवार, समाज की सुरक्षा के लिए यथाशीघ्र कोविड का टीका अवश्य लगाएं ।

उन्होंने अपनी अपील में कहा कि टीका लगवाकर स्वयं को बचाए एवं दूसरों को भी बचाएं । श्री चंद्राकर ने लोगों से यह भी अपील की है कि टीका लगवाने के बाद भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाना, फिजिकल डिस्टेंसिंग और हाथों की स्वच्छता जैसे निर्देशों का पालन अवश्य करें। अनावश्यक घरों से न निकले एवं भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचे एवं जिले में लागू लाॅक डाउन का पालन करें। इस महत्वपूर्ण कार्य में उन्होंने समस्त बिलासपुर वासियों से एकजुट होकर इस कोरोना महामारी को दूर भगाने की अपील करते हुए समस्त बिलासपुर वासियों को नवरात्र पर्व की बधाइयां भी दी एवं मां दुर्गा से उन्होंने करोना महामारी दूर भगाने की प्रार्थना भी की।

Spread the word