November 23, 2024

नीट पीजी 2021 की परीक्षा स्थगित

दिल्ली 16 अप्रेल. नीट-पीजी परीक्षा 2021 स्थगित कर दी गई है. इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण यह परीक्षा स्थगित कर दी गई है.

नीट पीजी की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स NEET PG 2021 को स्थगित करने के लिए ट्विटर पर हैशटैग #postponeneetpg चला रहे थे. जिसके बाद यह मामला जोर पकडता जा रहा था इसके समर्थन में भी कई लोग उतर आए.

बता दे कि नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल को किया जाना था यह परीक्षा देश के 162 शहरों में होनी थीं इस परीक्षा के जरिए मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन होता है. इसके तहत 10821 मास्टर ऑफ सर्जरी, 19953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और 1979 पीजी डिप्लोमा सीट के लिए 6102 सरकारी और प्राइवेट, डीम्ड और केंद्रीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जाता है.

Spread the word