January 4, 2025

पटवारी को थप्पड़ जड़ने वाले पार्षद ने नगर पंचायत सीएमओ एवं उप अभियंता को धमकाया

कोरबा। तीन दिन पहले नगर पंचायत छुरीकला में टेंडर प्रक्रिया के दौरान हंगामा मचाते हुए जान से मारने की धमकी देकर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने वाले पार्षद पर कटघोरा पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है। पार्षद ने इससे पहले सर्वे कार्य के लिए गए पटवारी को थप्पड़ जड़ दिया था। उसके खिलाफ कटघोरा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद अब नगर पंचायत सीएमओ एवं उप अभियंता को धमकाने वाले पार्षद के खिलाफ एक और प्रकरण दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार हरदीबाजार कुसमुंडा निवासी अंतराम डिक्सेना नगर पंचायत छुरीकला में सीएमओ हैं। उन्होंने कटघोरा थाना में रिपोर्ट लिखाई थी कि 23 अक्टूबर शाम 4 बजे वार्ड क्रमांक 15 का पार्षद हीरालाल चेलकर शराब के नशे में नगर पंचायत के दफ्तर पहुंचा। इस दौरान क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी। पार्षद चेलकर कक्ष में पहुंचकर हंगामा मचाते हुए सीएमओ एवं सब इंजीनियर शालिनी कश्यप को जान से मारने की धमकी दी और सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद पार्षद हीरालाल चेलकर के विरूद्ध धारा 186, 294, 506 भादवि के तहत कार्रवाई की है। एक दिन पहले ही छुरीकला के हल्का नंबर 12 के पटवारी अभयराम अजय की रिपोर्ट पर पार्षद चेलकर के खिलाफ कटघोरा पुलिस ने धारा 186, 294, 353, 506 भादवि के तहत कार्रवाई किया था। पार्षद पर आरोप लगा था कि 24 अक्टूबर को कटघोरा-छुरी मुख्य मार्ग स्थित संजय पेट्रोल पंप के आगे विभागीय कार्य के मद्देनजर फसल कटाई के लिए खेत का निरीक्षण करने गए सहयोगी अजय यादव के साथ पार्षद ने गाली-गलौच करते हुए उसे थप्पड़ जड़ दिया था।

Spread the word