December 29, 2024

रेल स्ट्रक्चर से 50 लाख कीमत के स्पेयर पार्ट्स चोरी ,प्रबंधन में मचा हड़कंप


भिलाई। प्रदेश के सबसे बड़े लोह इस्पात संयंत्र यानी कि बीएसपी प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है ।
यह स्थिति वहां रेल स्ट्रक्चर से 50 लाख कीमत के स्पेयर पार्ट्स चोरी जाने के कारण हुई है जिसकी शिकायत दर्ज कराई गई है।
भिलाई स्टील प्लांट के डीजीएम राजू ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को स्टॉक मेंटेन में गड़बड़ी की आशंका है। 50 लाख कीमत के स्पेयर पार्ट्स चोरी जाने से फैक्ट्री प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति है।
इधर आनन फ ानन में अधिकारियों की टीम इस बड़े मामले के रहस्य सुलझाने में जुट चुकी है।

Spread the word