December 23, 2024

फ्रंट लाइन वर्कर्स को एनजीओ ने दी राहत

कोरबा 18 अप्रैल। कटघोरा नगर में जगह-जगह तैनात सुरक्षा कर्मी, सफाई कर्मी, कोटवार, पुलिस कर्मी जो दिन रात इस महामारी की रोकथाम के लिऐ लगे हुये जन चेतना जगाने व जन जीवन बचाने भरी दोपहरी में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे ऐसे करोना वरियर्स को एसजेआर युथ फाऊंडेशन परिवार द्वारा शरबत, पानी पैकेट व मिक्चर पैकेट, बिस्किट पैकेट प्रदान किया गया। जिससे इन्हें भी अपनी ड्यूटी टाईम में कुछ राहत मिल सके। इनकी मेहनत इनकी लगन से ही आज सब सुरक्षित है इनकी कर्मणता ही समाज की रक्षा में मील का पत्थर है।

Spread the word