December 23, 2024

अन्य राज्यों से कोरबा लौटने वाले श्रमिक समूहों पर रहेगी प्रशासन की नजर, निगरानी दल बनाये गये

कोरबा 18 अप्रैल 2021. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अन्य राज्यों से कोरबा लौटने वाले मजदूरों और उनके समूहों पर प्रशासन की पैनी नजर है। बाहर राज्यों से कोरबा जिले में लौटने वाले मजदूरों से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से आगमन स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमण के कारण अन्य राज्यों में रोजगार की कमी से जूझते मजदूरों और प्रवासी श्रमिकों के कोरबा जिले में लौटने पर पूरी जानकारी और पहचान जरूरी है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर दो निगरानी दलों का गठन किया है। श्रम निरीक्षक और श्रम कल्याण अधिकारी इन दलों में शामिल किये गये है।
पहले दल में श्रम निरीक्षक श्री आर.के.साहू मोबाइल नंबर 77738-03085 और श्रम कल्याण निरीक्षक श्री वीरेन्द्र राठौर मोबाइल नंबर 88394-29679 को शामिल किया गया है। दूसरे निरीक्षण दल में दो श्रम कल्याण अधिकारी श्री बलबीर भारद्वाज मोबाइल नंबर 96855-38101 और श्री मनीष भीष्म मोबाइल नंबर 90986-30643 शामिल किये गये हैं। कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति को देखते हुए कोरबा जिले में अन्य राज्यों से आने वाले मजदूरों या प्रवासी श्रमिक समूहों की सूचना दोनों निरीक्षण दलों के किसी भी अधिकारी को फोन पर दी जा सकती है। ऐसे सभी प्रवासी मजदूरों के बार में सूचना मिलने पर उन्हें तत्काल कोरेंटाईन कराया जायेगा और आवश्यकता पड़ने पर या कोरोना संक्रमित पाये जाने पर उनके समुचित ईलाज की व्यवस्था की जायेगी।

Spread the word