November 27, 2024

खाद बीज व्यवसाय के नाम पर 28 लाख की ठगी,मामला दर्ज


जांजगीर चांपा। चांपा थाना अन्तर्गत 28 लाख ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत चांपा थाने मे दर्ज कराया हैं। पीडित गुलाब मोदी का सोशल मिडिया के माध्यम से उडीसा से एक कंपनी द्वारा प्रिया यादव नाम शख्स से संपर्क हुआ। जो खाद और बीज व्यवसाय के बारे मे जानकारी दी। जानकारी के अनुसार प्रिया यादव ने पिडित को खाद बीज व्यवसाय से ज्यादा मुनाफा होने की जानकारी देकर व्यवसाय करने को कहा. पिडिता गुलाब मोदी ने उस शख्स के बहकावे मे आकर व्यवसाय करने के लिए राजी हो गया और व्यवसाय करने से पहले एक एकाउंट नंबर में पैसे जमा करने की बात कहते 28 लाख की राशि जमा कर दिया. लेकिन कुछ दिन बाद पिड़ित को न खाद ,बीज मिला न ही दुबारा उस शख्स से बात हो पाया . जब जाकर पिडित को ठगी का एहसास हो गया . बाद में पिडित चांपा थाने में इसकी शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पिडिता के शिकायत के आधार पर आरोपी की पतासाजी कर रही है।

Spread the word