December 23, 2024

कोरबा: बीते 24 घंटे में 787 संक्रमितों की पहचान, 8 की हुई मौत

कोरबा 19 अप्रैल। जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नही ले रही। आज भी जिले से 787 संक्रमितों की पहचान हुई है। इनमे सभी विकास खंड से मरीज मिले है।

पिछले चौबीस घंटो में कोरबा जिले के आठ कोरोना संक्रमितो का निधन तीन महिलाओं और तीन पुरुष मरीज़ हार गए ज़िंदगी की जंग
मृतकों में 60 वर्ष से अधिक आयु के दो मरीज़ शामिल
पिछले चौबीस घंटो में CIPAT कोविड केयर अस्पताल में तीन, और न्यू कोरबा अस्पताल में दो कोरोना मरीज़ों ने दम तोड़ा । ESIC अस्पताल, जिला अस्पताल और हरदीबाज़ार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक -एक कोविड संक्रमित का निधन।
दूसरे ज़िलों से कोरबा के कोविड अस्पतालों में ईलाज़ करा रहे दो मरीज़ों की भी मौत हुईं
महासमुंद ज़िले की महिला की न्यू कोरबा अस्पताल और जाँजगीर चाम्पा ज़िले के पुरुष कोविड संक्रमित की ईएसआईसी अस्पताल में ईलाज के दौरान हुई मृत्यु

Spread the word