December 29, 2024

पानी टँकी निर्माण में लापरवाही ने ली मासूम की जान, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन


बिलासपुर, । निगम प्रशासन की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हो गई, जिससे आक्रोशित परिजनों ने अरपा नदी में बने पुराना पुल में चक्काजाम कर दिया है। घटना मेलापारा चांटीडीह की है।
जानकारी के मुताबिक चांटीडीह मेलापारा में पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए बड़ा गड्ढा खोदा गया है, जिसमें पानी जमा हुआ था। सोमवार की सुबह करीब 10 बजे चांटीडीह में रहने वाला 9वर्षीय अनुराग साहू गड्ढे में गिर पड़ा, और उसकी मौत हो गया। अनुराग साहू चांटीडीह रामायण चौक स्थित द्वारका मंदिर का छात्र था।
पानी टंकी निर्माण में लापरवाही से क्षेत्र के लोग नाराज थे, इस घटना ने उनके सब्र का बांध तोड़ दिया। अनुराग साहू के पिता महेश साहू के साथ चांटीडीह के निवासी बच्चे का शव लेकर पुराना अरपा पुल के पास चक्काजाम कर रहे हैं, जिन्होंने नगर निगम और जिला प्रशासन पर इस मौत का ठीकरा फोड़ते हुए तुरंत लापरवाह अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदार पर कार्यवाही के साथ मेलापारा में बन रहे पानी टंकी निर्माण के कार्य में एहतियात बरतने की मांग की है। साथ ही परिजन मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और चक्का जाम करने वालों को समझाइश दी जा रही है, लेकिन चक्का जाम करने वाले लोग नगर निगम के किसी जिम्मेदार व्यक्ति से बात करने की जिद पर अड़े हुए हैं।

Spread the word