December 23, 2024

कोरबा 22 अप्रेल। जिले के वनमंडल कटघोरा के केंदई, पसान व एतमानगर रेंज में हाथियों का आतंक बना हुआ है। बीती रात एतमानगर रेंज के मड़ई गांव में दिशा मैदान के लिए जा रहे एक ग्रामीण पर दंतैल ने हमला बोल दिया जिससे वह घायल हो गया। घायल ग्रामीण उपचार के लिए तत्काल पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी ले जाया गया। जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। वन विभाग ने तत्कालिक सहायता राशि उपलब्ध करा दी है।

जानकारी के अनुसार हाथी के हमले की यह घटना मड़ई गांव में बुधवार रात को 10 बजे के लगभग घटित हुई। बताया जाता है कि यहां के छापरपारा निवासी पहारू राम पिता रूप सिंह मरकाम नामक व्यक्ति दिशा मैदान के लिए जा रहा था तभी बस्ती के निकट घूम रहे एक दंतैल ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। पहारू राम द्वारा मदद के लिए आवाज लगाए जाने पर ग्रामीण मशाल लेकर घटना स्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों को आता देख दंतैल जंगल में जाकर छिप गया। इस घटना की सूचना एतमानगर रेंजर शहादत खान को दी गई जिस पर रेंजर श्री खान ने मौके पर पहुंचकर 112 वाहन को बुलाया और घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा भिजवाया जहां ग्रामीण का उपचार जारी है। वन विभाग ने घायल व्यक्ति को 500 रुपए की तत्कालिक सहायता राशि प्रदान कर दी है। इधर कटघोरा डिविजन के केंदई रेंज के कोरबी सर्किल में 31 हाथियों का दल अभी भी विचरण कर रहा है। इस दल में शामिल तीन हाथी बीती रात अलग होकर फुलसर गांव पहुंच गए और वहां पहुंचते ही भारी उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान हाथियों ने मोटू सारथी नामक एक ग्रामीण के घर को ढहा दिया। घर मालिक व उसके परिवार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। क्षेत्रवासियों को कोरोना से अधिक हाथियों का डर है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी कभी भी बस्ती में घुस जा रहे हैं तथा उत्पात मचाते हुए उनके घरों को तोडऩे के साथ ही वहां रखे धान, चावल व अन्य सामाग्रियों को चट कर रहे हैं। हाथियों के बढ़ते उत्पात से ग्रामीण काफी हलाकान हैं। उनका कहना है कि सरकार हाथी की इस समस्या को गंभीरता से ले और इसके स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कदम उठाएं।

Spread the word