December 23, 2024

CG BREAKING : 10वीं बोर्ड की परीक्षा निरस्त व 12वीं की स्थगित.. आदेश जारी

रायपुर। कोरोना महामारी की वजह से छत्तीसगढ़ में जहाँ 10वी बोर्ड की परीक्षा निरस्त कर दी गई है, वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस बात की जानकारी से अवगत कराया है। परीक्षा को लेकर संपूर्ण आदेश जारी कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड की परीक्षा को स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम विभागीय अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। बैठक शुरू होने से पहले ही मंत्री टेकाम ने मीडिया से हुई चर्चा में इस बात का खुलासा कर दिया कि कोरोना की वजह से फिलहाल 12वीं की परीक्षा आयोजित कर पाना संभव नहीं दिख रहा है लिहाजा परीक्षा को स्थगित ही किया जाएगा।

12वीं बोर्ड की परीक्षा को स्थगित किए जाने की घोषणा स्कूल शिक्षा मंत्री ने कर दी है, जिसे लेकर आदेश बैठक समाप्त होने के बाद जारी कर दिया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा 3 मई से तय की गई थी।

Spread the word