April 20, 2025

गीतांजलि भवन के सामने लगी नेकी की दीवार

कोरबा। आयुक्त राहुल देव के निर्देश पर पुराने कोरबा शहर स्थित गीतांजलि भवन के सामने भी नेकी की दीवार निगम द्वारा स्थापित की गई है। इसके पूर्व घंटाघर सियान सदन परिसर में नेकी की दीवार बनाई गई थी। इसका संचालन निगम द्वारा कराया जा रहा है। जिन लोगों के पास जूता, चप्पल, कपड़े, खिलौने, पुस्तक, बर्तन या दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं अतिरिक्त हैं, वे इन नेकी की दीवारों में उन वस्तुओं को रख सकते हैं तथा जो जरूरतमंद हैं, वे यहां से उन वस्तुओं को नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

Spread the word