December 23, 2024

आबकारी विभाग की कार्यवाही.. कोथारी में पकड़ाया 15 लीटर अवैध शराब

कोरबा 24 अप्रैल 2021. कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण, परिवहन और बिक्री पर लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में ग्राम कोथारी में अवैध शराब निर्माण करने की सूचना मुखबीर द्वारा मिलने पर सहायक आयुक्त आबकारी श्री जी.एस. नुरूटी के नेतृत्व में छापामार कार्यवाही की गई। जांच के दौरान कोथारी निवासी अश्विनी कुमार कुर्रे के घर में दबिश दी गई। अश्विनी कुमार के घर में 15 लीटर हाथ भट्टी मुहुआ शराब बनाया जाना पाया गया। उक्त शराब को बरामद कर आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा  34(1)क, 34(2) व 59(क) के तहत अजमानतीय अपराध पंजीबद्ध किया गया। अवैध शराब निर्माण के इस प्रकरण को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल में दाखिल कर दिया गया है।

Spread the word