December 23, 2024

वर्चुअल कोरोना जन जागरूकता अभियान और काउंसलिंग में 120 लोग हुए शामिल

कोरबा 25 अप्रैल। कोरोना जन जागरण जागरूकता अभियान की दसवां दिन करोना पर काउंसलिंग के कार्यक्रम में शिक्षक, बालक, पालक, 96 परिवार सहित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों सहित 120 व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत और मार्गदर्शक श्री सतीश कुमार पांडे जिला शिक्षा अधिकारी, डॉक्टर नागेंद्र नारायण शर्मा कोरबा, श्री संतोष पांडे प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर अकलतरा, श्रीमती उत्तरा मानिकपुरी, मैडम स्काउट गाइड, श्रीमती इंद्राणी पांडे शिक्षिका, श्री वी के सिंह प्राचार्य तथा अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। सभी ने छात्र छात्राओं को और उनके पालकों को संबोधित किया तथा करोना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी और नियम सबको बताएं। अपने अनुभव साझा किए। सकारात्मक प्रभाव के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किया।

यह जानकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अरदा की व्याख्याता मंजुला श्रीवास्तव ने दी है।

Spread the word