December 23, 2024

नितेश भारद्वाज ने एक दिवसीय धरना दिया

मुंगेली 25 अप्रेल। बीजेपी के अनु.जाति. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व महामंत्री मुंगेली ग्रामीण नितेश भारद्वाज ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन वर्चुअल के माध्यम से अपने घर के बाहर कोविड19 को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया। सभी कार्यकर्ताओं में भूपेश सरकार के प्रति भारी अक्रोश देखने को मिला। भूपेश सरकार होश में आओ भूपेश सरकार हाय हाय के नारों के साथ साम 5 बजे वर्चुअल धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन व्हाट्सएप्प और मेल के माध्यम से सरकार को भेजा गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले सहित मंडल अध्यक्ष शंकर सिंह, महामंत्री राजीव श्रीवास, नितेश भारद्वाज, धर्मेंद्र ठाकुर, पूर्व सरपंच चंद्रहश गोस्वामी, मीडिया प्रभारी अरविंद ठाकुर, राजा टंडन, लोमेश बंजारे, नवीन और समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Spread the word