April 24, 2025

नहीं रहे पूर्व साडा अध्यक्ष एस डी सिंह, शहर में शोक की लहर

कोरबा 26 अप्रैल। कोरोना के इस विकट दौर में न सिर्फ संक्रमण फैल रहा है बल्कि जिंदगी छिनकर परिवारों को गमजदा भी कर रहा है।

रविवार-सोमवार के मध्य अपनी निर्भय कार्यशैली के लिए विख्यात अंचल के लोकप्रिय राजनेता, कोरबा साडा के पूर्व अध्यक्ष, होटल विश्राम रिजेंसी के संचालक, राजपूत क्षत्रिय समाज के संरक्षक ठा. एस डी सिंह का निधन हो गया। बेचैनी होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

Spread the word