December 23, 2024

ग्राम जैलगांव के सीएसईबी कालोनी कंटेनमेंट जोन से विमुक्त कटघोरा एसडीएम ने जारी किये आदेश

कोरबा 26 अप्रैल 2021। तहसील दर्री के अन्तर्गत ग्राम जैलगांव स्थित सीएसईबी कालोनी को कंटेनमंेट जोन से विमुक्त कर दिया गया है। कटघोरा एसडीएम श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। जैलगांव के सीएसईबी कालोनी के भीतर क्वार्टर नंबर डी-362 से डी-369 तक में कुल सात कोरोना पाजिटिव व्यक्ति पाये जाने के कारण उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्र में पिछले 14 दिन से कोई भी नया कोरोना पाजिटिव केस नहीं पाया गया है। नया कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाये जाने के कारण माइक्रो कंटेनमेंट जोेेेेन की अधिसूचना को समाप्त करते हुए चिन्हाकित क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन से विमुक्त किया गया है। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल द्वारा जिले में पांच मई रात 12 बजे तक  पूर्ण तालाबंदी घोषित किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश यथावत लागू रहेगा।

Spread the word