April 13, 2025

खनिज जांच नाका कर्मी ने चालक को पीटा

कोरबा। उरगा के खनिज जांच नाका में ड्यूटी पर तैनात शराब के नशे में धुत्त कर्मी ने चालक की पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार गांधी चौक बुधवारी बाजार निवासी अजय कुमार यादव के ट्रक क्रमांक सीजी-12एस-5117 का चालक अनिल कुमार यादव 1 मार्च को एसईसीएल गेवरा खदान से ट्रक में कोयला लेकर रायगढ़ जाने निकला था। शाम 4.30 बजे खनिज जांच नाका उरगा में जांच कराने पहुंचा था कि यहां मौजूद कर्मचारी मनोज डिक्सेना ने अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी देकर चालक से मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि जांच नाका का कर्मचारी नशे में धुत्त था। आरोपी मनोज डिक्सेना के विरूद्ध धारा 294, 506, 323 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Spread the word