November 25, 2024

स्वच्छता श्रमिकों को 60 वर्ष के बाद मिलेगा 3 हजार पेंशन

कोरबा। डोर-टू-डोर अपशिष्ट कार्य में लगी ऐसी श्रमिक महिलाओं को जो वर्तमान में 18 वर्ष से 40 वर्ष आयु की हैं, उन्हें उनकी 60 वर्ष आयु पूर्ण करने के पश्चात प्रतिमाह 3 हजार रूपये की पेंशन प्राप्त होगी। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त श्री राहुल देव की पहल पर निगम द्वारा इन श्रमिक महिलाओं का रजिस्टे्रशन प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के अंतर्गत कराया जा रहा है, अभी तक 70 महिलाओं के रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है।
स्वच्छता कार्यो में ऐसी महिलाएं जो 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच के उम्र की हैं, उनके रजिस्ट्रेशन का कार्य र्च्वाइंस सेंटर के माध्यम से प्रारंभ कराया जा चुका है। प्रतिदिन नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन का कार्य सुनिश्चित करते हुए शीघ्र से शीघ्र सभी पात्र महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कर लिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन कराने वाली महिलाओं को आयु वर्ग के अनुसार 55 रूपये से 200 रूपये प्रतिमाह प्रीमियम जमा करना होगा, जैसे यदि कोई महिला 18 वर्ष की है तो उसे 55 रूपये प्रतिमाह और यदि कोई महिला 40 वर्ष की है तो उसे 200 रूपये प्रतिमाह प्रीमियम भुगतान करना होगा, जो उन्हें प्राप्त होने वाले मानदेय से अपने आप भुगतान करा लिया जाएगा। जब वह महिला 60 वर्ष आयु पूर्ण कर लेगी तो उसे 3 हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन मिलनी प्रारंभ हो जाएगी। योजनांतर्गत यही नियम एक सामान्य व योजना हेतु पात्र केाई भी व्यक्ति पर भी लागू होगा।

Spread the word