January 6, 2025

दर्री बरॉज की मछलियों में संक्रमण की उड़ाई अफवाह, विभाग ने दी सफाई

कोरबा,। चीन से प्रारंभ होकर पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बन चुके कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने और इससे बचने के लिए तरह-तरह के माध्यमों से जागरूकता का अभियान जारी है। इसके साथ-साथ अफवाहों का भी बाजार काफी गर्म है जिससे बचने की भी समझाइश दी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासनिक सख्ती बरतने की भी जरूरत अब महसूस होने लगी है ताकि अनावश्यक भय का माहौल निर्मित होने से रोका जा सके।
कोरोना वायरस का प्रसार होने के साथ मुर्गे-मुर्गियों में इसका संक्रमण होने की खबर ने जहां पोल्ट्री व्यवसाय को पूरी तरह से चौपट कर दिया है वहीं आज सोशल मीडिया वाट्सअप में जितेन्द्र पाण्डेय नामक सख्श ने अफवाह फैलाया कि जिले के दर्री बरॉज में मछलियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। यह मैसेज जैसे ही मछली पालन विभाग के अधिकारियों तक पहुंचा, उनमें हड़कंप मच गई। आनन-फानन में इस खबर का खंडन सहायक संचालक मछली पालन, कोरबा के द्वारा किया गया और उक्त संदेश को पूर्णत: असत्य एवं भ्रामक करार देते हुए कहा गया है कि जिले में मछलियों में कोई संक्रमण नहीं है। जितेन्द्र पाण्डेय के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही के लिए रामपुर चौकी प्रभारी को भी विभाग की ओर से पत्र लिखा गया है। हालांकि मुर्गे-मुर्गियों से कोरोना वायरस फैलने के चल रहे सोशल मीडिया खबरों के बीच पशु चिकित्सा विभाग की ओर से अब तक कोई भी एडवायजरी जारी नहीं की गई है जिससे लोगों में भय अब भी कायम है।

Spread the word