January 6, 2025

किराया न पटाने पर निगम ने 12 दुकानों में लगाया ताला


कोरबा,। नगर पालिक निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर भवनों व दुकानों का निर्माण कर इन्हें निर्धारित मासिक किराए व लीज शर्तो पर लोगों को आबंटित किया गया था, बकायादारों द्वारा भवन दुकान का किराया समय पर जमा न करने के कारण निगम को एक बड़ी राशि किराए के रूप में वसूल करनी है। भवनों, दुकानों व कमरों के किराये के बकायादारों को समय-समय पर आगाह किए जाने के बावजूद किराये की राशि नहीं पटायी जा रही है, परिणाम स्वरूप निगम द्वारा इस दिशा में कड़ी कार्यवाही करते हुए तालाबंदी की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज घंटाघर के समीप आई.डी.एस.एम.टी काम्पलेक्स की दुकान क्र. 21, 10, 26 एवं 27 में निगम अमले द्वारा ताला लगाया गया। इसी प्रकार बुधवारी बाजार में दुकान क्र. 81, 88, 89 एवं 90 में ताला लगाकर सील कर दिया गया, बुधवारी बाजार की ही दुकान क्र. 51 एवं 61 में भी ताला बंदी की गई, वहीं कोसाबाड़ी पानी टंकी के पास बड़ा ठेला क्र. 16 एवं मध्यम ठेला क्र. 17 में भी
निगम के राजस्व अधिकारी अशोक बनाफर ने बताया कि इसके पूर्व 33 दुकानों में ताला लगाकर उन्हें सील किया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप इन बकायादारों द्वारा तत्काल लाखों रूपये की बकाया राशि निगम कोष में जमा कराई गई।

Spread the word