December 23, 2024

रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने रजगामार सड़क निर्माण की मांग की

कोरबा 29 अप्रेल। रामपुर विधायक व पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कलेक्टर किरण कौशल को फोन पर चर्चा कर व पत्र लिख कर एस.ई.सी.एल उपक्षेत्र रजगामार का सडक रिस्दी से गोड्मा तक जो बहुत ख़राब है जिसको क्षेत्रवासी लंबे समय से रोड बनवाने की मांग कर रहे है। जिसकी निर्माण की स्वीकृति एस.ई.सी.एल ने दे दिया है। लेकिन लॉकडाउन होने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है।

बरसात से पहले सडक का निर्माण हो जाये तो लोगो को आवागमन में समस्या नहीं होगी अन्यथा बरसात आ जाने से सडक निर्माण फिर नहीं हो सकेगा और इस मार्ग में आने जाने वाले रजगामार, गोडमा, पतरापाली, केराकछार सहित करीब 10 गांव के लोगो को आने जाने में समस्या होगी। यह सडक रहवासी क्षेत्र में नहीं है। इसलिये रिस्दी से गोडमा तक की एस. ई. सी. एल उपक्षेत्र रजगामार की सडक निर्माण लॉकडाउन अवधि में ही covid 19 के नियमो का पालन करते हुए कार्य को प्रारंभ कराने की अनुमति के साथ बरसात से पहले सडक का निर्माण पूर्ण हो सके ऐसा अनुमति देने के संबंध मे कलेक्टर किरण कौशल को पत्र लिखा गया और फोन से भी चर्चो की गई है। विधायक ननकीराम कंवर ने बरसात से पहले सडक का निर्माण करने को कहा है।

Spread the word