November 23, 2024

लाल ईंट का अवैध निर्माण, 27 लोगों पर हुई कार्रवाई

कोरबा 29 अप्रैल। लाकडाउन अवधि में ग्राम ढेलवाडीह व बेंदरकोना में लाल ईंट निर्माण किए जाने की शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार ने दबिश दी। इस दौरान 45 लाख ईंट बरामद की गई। मामले में पुलिस, पंचायत सचिव समेत 27 लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनके खिलाफ गौण खनिज एक्ट 1996 के तहत प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय के सुपुर्द किया गया है।

लाकडाउन अवधि में अवैध रूप से ईंट निर्माण की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को मिलने पर एसडीएम सुनील नायक के निर्देश पर नायब तहसीलदार एमएस राठिया ने अमले के साथ दादर से लगे ग्राम ढेलवाडीह व बेंदरकोना में छापामारी की। पूछताछ के दौरान इस कार्य में संलग्न लोगों के नाम सुनकर नायब तहसीलदार आश्चर्यचकित रह गए। निर्माण करने वालों में शामिल 27 लोगों में पुलिस और सचिव का भी नाम शामिल है। इसके साथ ही बेंदरकोना से सूरज कुर्रे, श्यामलाल मिरी, बिषेश्वर मिरी,लल्लूसिंह कंवर, खुशाल मिरी, रामलाल पाटले, मुकेश सोनवानी, दिलचन्द एकलेशर, वीरसिंह कंवर, फुलसाय बघेल, ढेलवाडीह से विजेंद्र महंत, नरहरि पटेल, मुकेश कुमार, मानकी बाई, लल्लू राम पांडे, राजाराम पांडेय, श्यामलाल बंजारे, बलराम पांडेय, रामेश्वर लाल बंजारे, अरुण पांडेय, शंकर लाल उरांव, लक्ष्मण उरांव, प्रकाश मिरी. नरेश मिरी, राजेंद्र यादव व निशा प्रजापति शामिल हैं। लगभग 45 लाख लाल ईंट बरामद की गई। छत्तीसगढ़ खनिज नियमावली 1996 कर तहत जब्त कर कोटवार के सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है। नायब तहसीलदार एमएस राठिया का कहना है कि लाकडाउन में अवैधानिक रूप से लाल ईंट तैयार करने की सूचना पर जांच के बाद ईंट नियमानुसार जब्त किया गया है। कलेक्टर न्यायालय को प्रकरण आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया गया है।

Spread the word