December 24, 2024

कोरोना EFFECT: महिषासुर मर्दिनी के दरबार में नहीं मनेगी नवरात्रि

कोरबा-। जिले के प्रसिद्ध दैवीय व पर्यटन स्थल चैतुरगढ़ में इस बार नवरात्रि मेले का आयोजन नहीं हो सकेगा। कोरोना वायरस समस्या के मद्देनजर 25 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रस्तावित नवरात्र महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है। इस धार्मिक पर्यटन स्थल में हर साल चैत्र और क्वांर माह में पूरे नौ दिन तक नवरात्र महोत्सव मनाया जाता है। इस दौरान हजारों मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कराए जाते हैं और यज्ञ हवन, भंडारा, पूजन, जस गीत ,भजन कीर्तन, प्रवचन सहित विविध धार्मिक आयोजन होते हैं। यह पूरा फैसला कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए लिया गया है।
इस बार पर्व आयोजन के विषय में चैतुरगढ़ ट्रस्ट के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह राजपाल के नेतृत्व में पूर्व अध्यक्ष प्रभुलाल चौहान, पदाधिकारी हरीश चावड़ा आदि ने एसडीएम श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी से भेंटकर मार्गदर्शन लिया। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने बताया कि जिन भक्तों ने मनोकामना ज्योति कलश के लिए पंजीयन करा लिया है यदि वे चाहे तो उनकी राशि वापस हो जाएगी अथवा अगले पर्व पर उनके नाम से ज्योति कलश प्रज्वलित कराई जाएगी।

Spread the word