December 25, 2024

गैर जिम्मेदारी की हद.. बिना पर्ची बेच रहा था सर्दी बुखार की दवा.. नही रख रहा था रिकॉर्ड, कलेक्टर ने मेडिकल दुकान को किया सील

कोरबा 30 अप्रैल। कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वाले मेडिकल संचालक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने दीपका के एमडी मेडिकोज को सील कर दिया है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के सारे प्रयास सिफर होते नजर आ रहे है। क्योंकि कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने वाला मैदानी अमला गायब है और है भी तो माथा देखकर चंदन लगाने का आरोप भी जवाबदारों पर लग रहा है। यही वजह है सड़क पर उतर कर कलेक्टर को खुद कार्यवाही करना पड़ रहा हैं। इस कड़ी में आज लॉक डाऊन के निर्देशों के उल्लंघन और बिना पर्ची सर्दी बुख़ार की दवाई बेचने व रिकॉर्ड नही रखने के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर कलेक्टर ने मेडिकल दुकान को सील करने का निर्देश दिया है।

Spread the word